सीआईआई ने सरकार से की मांग, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस पर जल्द लागू करें जीएसटी

सीआईआईनई दिल्ली। उद्योग संगठन, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने मंगलवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस उत्पादों को जल्द से जल्द एकीकृत अप्रत्यक्ष कर शासन जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के दायरे में लाने की मांग की।

सीआईआई के मुताबिक, “जब तक पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व्युत्पन्न वस्तुएं जीएसटी के अधीन नहीं आतीं, तब तक इन उत्पादों पर उच्च कर से बचने के लिए ‘सी फॉर्म’ की व्यवस्था जारी रखनी चाहिए।”

यह भी पढ़ें:- केंद्रीय गृहमंत्री ने राहुल पर साधा निशाना, कहा- देश के मुद्दों पर विदेश में चर्चा सही नहीं

‘सी फॉर्म’ प्रणाली का उपयोग अंतरराज्यीय स्तर पर बेचे जाने वाले ‘माल’ पर दोहरे कराधान से बचने के लिए किया जाता है।

सीआईआई ने बताया, “..जीएसटी की शुरुआत के बाद, प्राकृतिक गैस सहित पेट्रोलियम उत्पादों पर दिए गए वैट पर क्रेडिट उपलब्ध नहीं है और सीएसटी अधिनियम में संशोधन ने उत्पादों की अंतरराज्यीय बिक्री में काफी बदलाव किया है।”

यह भी पढ़ें:-न्याय के साथ विकास के लिए कुरीतियां हटाना जरूरी : नीतीश कुमार

सीआईआई ने कहा, “इसलिए, जीएसटी के बाद से, उत्पादों पर कर की बढ़ोतरी हुई है, जो सरकार का इरादा नहीं था।”

LIVE TV