Christmas 2020 : बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, भारी पुलिस बल होगा तैनात; चर्च में एक समय पर मिलेगा सिर्फ 100 लोगों को प्रवेश

क्रिसमस को लेकर लखनऊ पुलिस लगातार अपनी तैयारियों में लगी हुई है। कोरोना के मद्देनजर एक ही स्थान पर ज्यादा भीड़ न जुटे और आने वाले लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो इसको लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जेसीपी कानून व्यवस्था नवीन अरोरा ने साफतौर पर कहा कोरोना संक्रमण के बीच चर्च के भीतर सिर्फ 100 लोगों को ही एक साथ प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसी के साथ खुले स्थान में 40फीसदी से ज्यादा लोग एक समय पर एकत्र नहीं हो सकेंगे।

इसको लेकर सभी चर्च को निर्देश जारी कर दिया गया है। इसी के साथ आने वाले लोगों में 5000 से 7000 तक कोरोना जागरुकता पोस्टर वितरित किये जाएंगे। कोविड के प्रकोप के बीच लोगों से सीधे संपर्क में आने वाले पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए भी खास इंतजाम किये गये हैं। इसी कड़ी में जो पुलिसकर्मी जनता के बीच मौजूद रहेंगे उन्हें फेस कवर उपलब्ध करवाया गया है और जो पुलिसकर्मी उन जगहों पर मौजूद होंगे जहां किसी वस्तु को छूने पर संक्रमण का खतरा ज्यादा रहेगा उन्हें ग्लव्स उपलब्ध करवाए गये हैं।

आयोजन के दौरान मिशन शक्ति का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से लामबंद रहेगी। महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं जैसे छिनैती, छेड़छाड़, आसामाजिक तत्वों द्वारा फव्वियां कंसने जैसी हरकतों पर रोक लगाने के लिए पुलिस तत्पर रहेगी। इसी के साथ सामान्य सुरक्षा नियमों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।

क्रिसमस के दौरान हजरतगंज में कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इसी के साथ आने वाले लोगों को बैरियर बैरिकेडिंग के पहले ही पार्किंग में अपने वाहन को खड़ा करना होगा। क्रिसमस के दौरान सभी डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे। इसी के साथ आयोजन के मुख्य स्थल हजरतगंज को एक अतिरिक्त एडीसीपी उपलब्ध करवाया जाएगा।

भारी मात्रा में पुलिस बल रहेगा मौजूद

राजधानी में क्रिसमस के दौरान रिजर्व पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। क्रिसमस के दौरान मौजूद रहने वाले पुलिस बल का विवरण कुछ इस प्रकार है।

  • 6 एडीसीपी
  • 14 एसीपी
  • 40 एसएचओ+40 एडिशनल एसएचओ
  • 250 सब इंस्पेक्टर
  • 257 महिला सब इंस्पेक्टर
  • 750 कॉन्स्टेबल
  • 140 महिला कॉन्स्टेबल
  • 7 कंपनी पीएसी
  • 5 फायर टेंडर + 1 अतिरिक्त फायरटेंडर हजरतगंज में
  • घुड़सवार पुलिस हजरतगंज में

    थानों में तैनात पुलिस और रिजर्व लाइन की पुलिस के अतिरिक्त 200 अन्य पुलिसकर्मी भी इस दौरान क्रिसमस के आयोजन को सफल बनाने के लिए तैनात रहेगें। यह पुलिसकर्मी अधिकारियों के कार्यालयों में तैनात पुलिस बल से होंगे। इसी के साथ ट्रैफिक के 700 से अधिक पुलिकर्मी भी इस दौरान सड़कों पर रहेंगे।आपको बता दें कि इस बीच 150 पॉलीगन मोबाईल, 200 टू व्हीलर पॉलीगन मोबाईल, 10 पिंक टीयूवी और 100 पिंक स्कूटियों से भी पुलिस लगातार भ्रमणशील रहेगी। हजरतगंज में वाहनों के लिए प्रतिबंधित की गयी सड़कों पर भी टू व्हीलर से पुलिस भ्रमणशील रहेगी।
LIVE TV