Christmas 2020 : इस बार का क्रिसमस , इन तरीकों से बनाए खास

Christmas 2020 : 25 दिसंबर का दिन ईसाई धर्म के लिए सबसे अहम दिन है | यह दिन खुशी और उत्साह का त्योहार क्रिसमस अब कुछ ही दिन दूर है। इस मौके पर सभी लोग अपने घरों में खूबसूरत क्रिसमस ट्री और लाइटों जगमगा रही होती हैं। इस दिन सभी लोग अपने रिश्तेदारों और खासकर बच्चों को तोहफे देते हैं। क्रिसमस की सुबह बच्चे उठते ही गिफ्ट्स ढूढ़ने में लग जाते हैं, हालांकि तोहफों और पार्टियों की तैयारियों के पागलपन के बीच हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि ये त्योहार कई तरह की ज़िम्मेदारियां भी लाता है।

अपने बच्चों को प्यार और आभार की भावना सिखाने के लिए उनसे परिवार और दोस्तों के लिए धन्यवाद नोट या कार्ड लिखवाएं। ये भले ही पुराना तरीका है, लेकिन इस तरह आपका बच्चा अपने परिवार और दोस्तों को प्यार और स्नेह देना सीखेगा। इस तरह आपका क्रिसमस ज़्यादा पूर्ण और प्यार से भरा रहेगा। तो वहीं, दोस्तों से नहीं मिल पाए। वहीं, कुछ लोगों के साथ उल्टी हुआ, जो परिवार से अलग दूसरे शहर में रहते हैं। सभी से मिलने के लिए क्रिसमस से बेहतर त्योहार और कौन सा होगा। इस दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर खाना खाएं और पार्टी करें। इस दौरान सभी एक-एक कर ये बता सकते हैं कि उन्हें परिवार के बारे में क्या पसंद है या फिर परिवार के एक-एक इंसान के बारे में एक-एक कर कुछ कहें।

LIVE TV