भारत में बैन होंगे सस्ते चाईनीज़ स्मार्टफोन, चीन ने दिया ये जवाब

चीनी विदेश मंत्रालय अपनी कंपनियों का बचाव करते हुए भारतीय बजट स्मार्टफोन सेगमेंट से चीनी कंपनियों को बाहर किए जाने की रिपोर्ट्स पर जवाब दिया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा Oppo, Vivo और Xiaomi तीनों को ही टैक्स चोरी और कस्टम ड्यूटी बचाने के आरोप में नोटिस भेजा चुका है।

पिछले कई दिनों से चीनी स्मार्टफोन बैन को लेकर खबरें बाजार में गरम हैं। दरअसल, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनियों का दबदबा है। पिछले दिनों ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में सस्ते चीनी फोन्स को भारतीय स्मार्टफोन मार्केट से बाहर करने की बात कही गई थी। ख़बरों की माने तो भारत सरकार चीनी कंपनियों के प्रभाव को कम करना चाहती है। इसके लिए 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले फोन्स की कैटेगरी में चीनी कंपनियों को बैन किया जा सकता है। चीन अपनी कंपनियों के बचाव में खड़ा हुआ है।

वहीं इन खबरों के बीच चीनी विदेश मंत्रालय ने भारत से ‘खुलेपन और सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ईमानदारी से पूरा करने’ का आग्रह किया है। विदेश मंत्रालय के स्पोकपर्सन ने कहा, “हम भारतीय पक्ष से आग्रह करते हैं कि वह खुलेपन और सहयोग के अपने कमिटमेंट को पूरा करें. चीनी कंपनियों के वैध हितों और अधिकारों की रक्षा करने में चीन दृढ़ता से उनका समर्थन करेगा।”

LIVE TV