इधर भारत ने दागी ब्रह्मोस उधर जिगरी यार ने पाकिस्तान को दी ‘संजीवनी’

पेइचिंग। इधर भारत ने सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का सफल परीक्षण किया उधर चीन ने अपना काम कर दिखाया है. चीन ने पाकिस्तान को शक्तिशाली मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम बेचा है. पेइचिंग और इस्लामाबाद के बीच हुई इस डील पर भारत की पैनी नजर है.

चीन ने पाकिस्तान

चीन ने पाकिस्तान को दी संजीवनी?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में आज एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई है. इस रिपोर्ट के अनुसार यह डील कितने में तय हुई है इस बात की जानकारी नहीं है.

इस डील के पीछे पाकिस्तान का मकसद अपने मल्टी वॉरहेड मिसाइल विकास कार्यक्रम को मजबूती देना है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने इस सिस्टम का एक फायरिंग रेंज के करीब इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ताकतवर सुपरसोनिक मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ का पोखरण में सफल परीक्षण, जानें खास बातें

चीन द्वारा पाकिस्तान को यह सिस्टम बेचने की खबर भारत के ब्रह्मोस मिसाइल परीक्षण करने के दिन ही सामने आई है। ब्रह्मोस को दुनिया का सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: इलाज के दौरन डॉक्टर ने कर दी गंदी बात, अब जेल में ठिकाने लगेगा दिमाग

बीते सालों में जब से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बाधा है तब से चीन उसके प्रमुख सहयोगी के तौर पर उभर रहा है. पाकिस्तान के बाहरी से लेकर आतंरिक मामलों तक चीन का दखल बढ़ता जा रहा है. इसलिए ये डील भारत के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने वाली है.

LIVE TV