चीन ने पाकिस्तान को दिए घटिया हथियार, इंजीनियरों को कहा नाकाबिल

पाकिस्तान को मिले घटिया माल के कारण पाक आर्मी, चीन से काफी नाराज हैं। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान और चीन के रिश्ते खराब हो सकते हैं। दरअसल चीन ने पाकिस्तान को कुछ फौज हथियार की सप्लाई की थी। जो काफी घटिया निकली जिससे पाकिस्तान चीन से काफी नाराज चल रहा है। बताया जा रहा है कि चीन-पाकिस्तान के रिश्तो में दरार आ सकती है।

वहीं पाक सेना इस घटिया हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर पा रही हैं। पाकिस्तान के  एक न्यूज़ मीडिया ने बताया की पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए चीन से कुछ ड्रोन खरीदें थे। जिसमें सारे ड्रोन खराब निकल गए। जिसके बाद पाक सेना ने इसे अपने बेड़े से निकाल दिया हैं। बताया जा रहा था कि पाकिस्तान इसे अपने एयरफोर्स में शामिल करने वाला था। लेकिन उससे पहले ही ये सारे ड्रोन खराब हो गये। पाकिस्तान ने  इसे चीन के चेंगदू एयरक्राफ्ट से खरीदा था ।

पाकिस्तान के खबर, अल मायादीन ने बताया कि चीन ने घटिया हथियारों की सप्लाई की थी। जिसके पुर्जे काफी धटिया थे। इस्तेमाल के दौरान इन सभी हथियारों ने दाम तोड़ दिया। वहीं पाकिस्तान ने चाइना के नेशनल एयरो-टेक्नोलॉजी इंपोर्ट एंड एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन से इस मुद्दें पर जवाब मांगा था और अपने इजीनियरों को भी चीन भेजा था लेकिन कंपनी ने उन्हें नाकाबिल कह कर वापस भेज दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने खराब हुए ड्रोन को सही करने के लिए चीन के इजीनियरों की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया।

LIVE TV