Delhi Chief Secretary Assault Case: सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया सहित 9 बरी

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली सरकार के तत्कालीन मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के 11 विधायकों को बरी कर दिया है। बता दें की 3 साल बाद सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत मिली है। इस मामले में अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को छोड़कर सभी को बरी कर दिया है।

बता दें की वर्ष 2018 के फरवरी महीने में रात 12 बजे केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुख्य सचिव के साथ हुई बदसुलूकी व मारपीट की घटना के बाद 21 फरवरी की सुबह सिविल लाइंस थाना पुलिस ने वी.के. जैन से पूछताछ की थी। पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अगले दिन 22 फरवरी को मजिस्ट्रेट के सामने बंद कमरे में उनका धारा-164 के तहत बयान दर्ज करवा दिया था, ताकि वह सब कुछ सच बता सकें। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान में उन्होंने घटना की पूरी घटना उजागर कर दी थी। तभी पुलिस ने उन्हें केस का मुख्य चश्मदीद गवाह बना लिया था।

LIVE TV