छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा जिले में कुएं के अंदर जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत, जांच जारी, पुलिस ने बताया ये

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आज (5 जुलाई) एक कुएं में जहरीली गैस के कारण पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव में बुधवार सुबह हुई।

पुलिस महानिरीक्षक (बिलासपुर रेंज) संजीव शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान रामचंद्र जायसवाल, रमेश पटेल, राजेंद्र पटेल, जितेंद्र पटेल और टिकेश्वर चंद्रा के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जायसवाल कुएं में गिरे लकड़ी के टुकड़े को निकालने के लिए कुएं में उतरे थे। जब वह बेहोश हो गए, तो उनके परिवार के सदस्य ने मदद के लिए चिल्लाया, जिसके बाद पटेल परिवार के तीन अन्य लोग पानी में उतरे।

अधिकारी ने बताया कि जब चारों बाहर नहीं आए तो चंद्रा कुएं में उतरे लेकिन वह भी बेहोश हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शुक्ला ने बताया कि शवों को कुएं से बाहर निकालने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम को लगाया गया है।

उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कुएं के अंदर कोई जहरीली गैस सांस लेने से उनकी मौत हुई।” उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।

LIVE TV