Chhattisgarh: कोरोना के 32 लोगों को इलाज के बाद दी गई छुट्टी , राज्य में अब तक 37 मामले

कोरोना वायरस के केस लागातार देश में बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ़ छत्तीसगढ़ के हालात सामान्य है. प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से शनिवार को भी राहतभरी खबर आई. कोरोना वायरस से संक्रमित और दो मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 32 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई है. हालांकि पांच लोगों का अब भी इलाज किया जा रहा है.

chhattisgarh

 

 

जानकारी के अनुसार, शनिवार को रायपुर एम्स में भर्ती कोरबा जिले के कटघोरा नगर के रहने वाले 59 वर्षीय व्यक्ति और 27 वर्षीय युवती को छुट्टी दी गई। इन दोनों ही मरीज की एक बाद एक की गई दो जांचों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। इस तरह से एम्स अस्पताल में अब उसके नर्सिंग स्टाफ के एक संक्रमित मरीज को मिलाकर कुल पांच मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

 

MP: महिला की मौत के बाद बेटे को मिली सूचना, मां थी कोरोना से संक्रमित, अब होना होगा होम क्वारंटीन…

बता दें कि कटघोरा प्रदेश की राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर है। यह प्रदेश के कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर उभरकर सामने आया था। यहां कोविड—19 से संक्रमित 27 मरीज मिले थे। हालांकि अच्छी बात यह है कि फिलहाल बीते आठ दिन में यहां कोरोना का एक भी नया मरीज सामने नहीं आया है।

 

 

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 37 हो गई है, इनमें से 32 मरीज ठीक हो चुके हैं और पांच का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के कारण कोई मौत नहीं हुई है। अब तक करीब 11386 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

 

LIVE TV