बिलासपुर चिड़ियाघर में चेरी का मिला शव, भैरव पर है हत्या का आरोप

दिलीप कुमार

छत्तीसगढ़ से चेरी की मौत होने की खबर सामने आई है। बिलासपुर जिले के एक चिड़ियाघर के एक अधिकारी के मुताबिक सोमवार को सुबह कानन पेंडारी जूलॉजिकल गार्डन के बाड़े के एक कोठरी में चेरी को मृत अवस्था में देखा गया। चेरी का पोस्टमार्टम कराया गया तो पता चला कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है।

चिड़ियाघर के अधीक्षक संजय लूथर ने बताया कि यह घटना रविवार के रात की है। उन्होंने बताया कि भैरव नाम के बाघ और चेरी नाम की बाघिन को एक दूसरे के पास अलग-अलग कक्षों में रखा गया था।

उन्हें प्रथम दृष्टया जांच के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि भैरव ने दो कक्षों के बीच लगे फाटक को तोड़कर चेरी के आसियाने में घुसकर हमला कर दिया, जिस वजह से चेरी की मौत हो गई।

अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भैरव ने चेरी को उसकी गर्दन पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि चेरी को वर्ष 2011 में एक पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत महाराष्ट्र के नागपुर के एक चिड़ियाघर से कानन पेंडरी लाया गया था।

इस घटना के बाद मौके पर वरिष्ठ वन अधिकारी पहुंचे और चेरी का शवपरिक्षण कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

LIVE TV