हो जाइए तैयार, अक्षय तृतीया के दिन से शुरू हो रही चार धाम की यात्रा

नई दिल्लीः चार धाम की यात्रा पर जाने वालों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें ज्यादा इंतजार करने की आवश्यकता नहीं है. इस महीने से ही चारों धाम के कपाट खुल जाएंगे और भक्तों को दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा. चार धाम केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा इस माह शुरू हो रही है. इस बार अक्षय तृतीया 18 अप्रैल को मनाई जा रही है और इसी दिन से चार धाम की यात्रा शुरू हो जाएगी.

चार धाम की यात्रा

अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमनोत्री के कपाट खुल जाएंगे. लेकिन इस साल कुछ ऐसा संयोग बना रहा है जिसकी वजह से केदारनाथ के कपाट अक्षय तृतीया के 11 दिन बाद 29 अप्रैल को और बदरीनाथ के कपाट अक्षय तृतीय के 12 दिन बाद 30 अप्रैल को खुल रहे हैं. जबकि अक्षय तृतीया के दो-तीन दिन बाद केदारनाथ और इसके अगले दिन बद्रीनाथ के कपाट खुल जाते हैं.

अक्षय तृतीया से लंबे अंतराल पर केदारनाथ और बद्रीनाथ के कपाट खुलने के कारणों के बारे में बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य धर्माधिकारी ने कहा कि यमुनोत्री एवं गंगोत्री के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले जाने की परंपरा है. लेकिन बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाने की तिथि बसंत पंचमी के मौके पर टिहरी के पूर्वराजाओं के महल में तय होती है, इसकी कोई निश्चित तिथि नहीं है. राजपुरोहितों द्वारा लग्न निकाले जाते हैं. इसमें बैशाख माह की उपयुक्त तिथि देखी जाती है. पूर्व राजा की सहमति से निकाले गए दिनों में से शुभ दिन तय किया जाता है.

कपाट खुलने का समय

केदारनाथ- 29 अप्रैल को सुबह 6.15

 बद्रीनाथ- 30 अप्रैल को प्रातः 4.30

 गंगोत्री- 18 अप्रैल को दिन में 1.15

यमुनोत्री- 18 अप्रैल को दिन में 12.15

 

LIVE TV