Weather In UP: यूपी में आज भी बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

Weather In UP: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी बुधवार को अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जहां पिछले 3-4 दिन से बेमौसम बारिश का कहर जारी है। वही कई जिलों में नदियां उफान पर है। अवध सहित पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। बाराबंकी में 1000 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं तो वहीं, बहराइच में घाघरा का कहर जारी है।

Weather In UP: 300 गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 12 अक्टूबर 2022 को उत्तर प्रदेश गरज-चमक व तेज हवा के साथ कहीं हल्की से मध्यम व कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। IMD ने 24 राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश से घाघरा-सरयू का जलस्तर बढ़ने लगा है जिससे बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, बाढ़ से रेउसा क्षेत्र के करीब 150 से अधिक गांव प्रभावित हैं। ग्रामीणों को नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार हैं। लगातार हो रही बरसात से मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो वहीं जलभराव की समस्या भी सामने आ रही है। वाराणसी की अगर बात करें तो बुधवार को आसमान बादलों से घिरा है। 

18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित
लखनऊ- प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित हैं, बलरामपुर के 287, सिद्धार्थनगर के 129, गोरखपुर के 120, श्रावस्ती के 114, गोंडा के 110, बहराइच के 102, लखीमपुर खीरी के 86, बाराबंकी में 82, बुलन्दशहर के 68, महराजगंज के 63, आजमगढ़ के 60, सीतापुर के 57, बस्ती के 32, संतकबीरनगर के 19 कुशीनगर के 14, मऊ 13, अयोध्या के 12 और अंबेडकरनगर के 2 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

LIVE TV