चैम्पियंस लीग : एटलेटिको मेड्रिड ने डॉर्टमंड को हराया

मेड्रिड। स्पेनिश क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग के ग्रुप-ए के मुकाबले में बोरुसिया डॉर्टमंड को 2-0 से हरा दिया। एटलेटिको ने इस जीत के साथ ही डॉर्टमंड से पिछले महीने मिली 0-4 की करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया।

चैम्पियंस लीग

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको और डॉर्टमंड के चार मैचों में संयुक्त रूप नौ अंक हैं।

चीन नई पीढ़ी के मानव चालित रॉकेट और अंतरिक्षयान कर रहा विकसित

यहां लगभग 63000 दर्शकों की मौजूदगी में सॉल निगुएज ने 33वें मिनट में गोलकर एटलेटिको को 1-0 की बढ़त दिला दी।

एटलेटिको के लिए दूसरा गोल दूसरे हाफ में आया जब एंटोनी ग्रिजमैन ने 80वें मिनट में गोल दागकर टीम को 2-0 की जीत दिला दी।

LIVE TV