धोनी के नाम हुआ एक और क्रिकेट रिकॉर्ड, बना डाला ‘अर्धशतकों का शतक’

अर्धशतकों का शतकनयी दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आजकल आग उगल रहा है। वो हर एक मैच में नया कीर्तिमान रचते जा रहे हैं। धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सीरीज जीतने में अहम् भूमिका निभाई थी। उसी प्रदर्शन को ज़ारी रखते हुए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले ही मुकाबले में एक नयी उपलब्धि हासिल कर ली।

बता दें कि इस मैच में उन्होंने 79 रन की बेहतरीन पारी खेली। मैच के दौरान कैप्टेन कूल ने एक और कारनामा करते हुए इंटरनेशनल मैचों में ‘अर्धशतकों का शतक’ पूरा किया है। यह करने वाले माही भारत के चौथे बल्लेबाज हैं।

धोनी ने यह उपलब्धि अपने 302वें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान हासिल की। उनके नाम वनडे में अब 66 अर्धशतक हो गए हैं।

बता दें कि वनडे मैचों में धोनी के नाम 9737 रन दर्ज हैं। यानी अब उन्हें एकदिवसीय मैच में 10,000 रन पूरे करने के लिए मात्र 263 रनों की दरकार है।

चेन्नेई का चिदंबरम स्टेकडियम उनके ‘अर्धशतकों के शतक’ का गवाह बना। दर्शकों ने टीम इंडिया के महारथी धोनी की इस उपलब्धि को जमकर सराहा। धोनी टेस्ट मैचों में 33 और टी20 में एक अर्धशतक जमा चुके हैं।

टेस्ट करियर…

इस विकेट कीपर बल्लेबाज ने 90 टेस्टे मैचों में योगदान दिया, जिसमें उनके नाम पर 38.09 के औसत से 4876 रन हैं। इसमें छह शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट मैचों में 224 रन उनका सर्वोच्चम स्कोर रहा है। हालांकि कैप्टेन कूल टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं।

वनडे करियर…

एकदिवसीय मैचों में इस बल्लेबाज के नाम 9737 रन हैं, जिसमें 10 शतक और 66 अर्धशतक (चेन्नूई मैच को मिलाकर) शामिल हैं। वनडे मैचों में नाबाद 183 रन धोनी का सर्वोच्च स्कोर है जोकि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

T-20 करियर…

धोनी ने अब तक 78 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.64 के औसत से 1212 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम केवल एक ही अर्धशतक है। इस प्रारूप में माही का उच्चतम स्कोर 56 है।

बता दें कि इससे पहले धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में ‘100 स्टंपिंग’ करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया था। वह इकलौते विकेट कीपर हैं जिन्होंने ‘100 स्टंपिंग’ की है।

LIVE TV