Central Pollution Control Board में निकली वैकेंसी,करें आवेदन…

नई दिल्ली।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड आवेदन पत्र जारी किए हैं।इसमें साइंटिस्ट बी, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, लोअर डिवीज़न क्लर्क, अटेंडेंट, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि विभिन्न पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।योग्य उम्मीद्वार अन्तिम तिथि से पहले आवेदन करें।

 

आवेदन करने के लिये कैंडिडेट्स को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिये सीपीसीबी की ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.cpcb.nic.inतारीख 25 मई 2020 है. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन पदों के लिये आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं. आवेदन आरंभ होंगे 05 मई 2020 से. तो अगर आप भी इच्छुक और योग्य हों तो समय रहते इन पदों के लिये अप्लाई कर दें.

कोरोना संकट के बीच आई अच्छी खबर, 162 रुपये सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

वैकेंसी विवरण –

सीपीसीबी में निकली कुल 48 वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.

साइंटिस्ट बी – 13 पद

जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट – 02 पद

सीनियर टेक्नीशियन – 06 पद

डेटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड – III) – 02 पद

जूनियर टेक्नीशियन –  02 पद

जूनियर लेबोरेट्री असिस्टेंट – 07 पद

लोअर डिवीज़न क्लर्क – 13 पद

अटेंडेंट (एमटीएस) – 03 पद

लॉकडाउन पर निर्भर करेगा आवेदन का तरीका –

आवेदन करने के तरीके के बारे में सीपीसीबी ने दो विकल्प रखे हैं. पहले विकल्प के अंतर्गत अगर लॉकडाउन लगा रहता है तो इस स्थिति में कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फॉर्म जिसमें उनकी रिसेंट फोटो लगी हो साथ में साइन की हुई कॉपीज़ (जिसमें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स लगे हों) की पीडीएफ इस ईमेल एड्रेस पर भेज देनी है –  recruitment.cpcb@nic.in. एप्लीकेशन की स्कैन कॉपी भेजते समय सावधानी रखें कि सबकुछ साफ दिख रहा हो. दूसरा विकल्प यह है जिसके अंतर्गत अगर लॉकडाउन हट जाता है तो नीचे दिये पते पर एप्लीकेशन की हार्ड कॉपी जिसमें सभी जरूरी दस्तावेज लगे हों और सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी गयीं हों, रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजनी है. यह एप्लीकेशन 30 मई तक इस पते पर पहुंच जाने चाहिए – सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, परिवेश भवन, ईस्ट अर्जुन नगर, नियर कड़कड़डूमा कोर्ट, शहादरा दिल्ली – 110032.

LIVE TV