CD रेसियो को सुधारें और एवं CCL से जुङी पत्रावलियों का निस्तारण समय पर हो : जिलाधिकारी

लखनऊ: विकास भवन सभागार में जनपद लखनऊ के बैंक शाखाओं में पदस्थ प्रबन्धकों का जनपद स्तर पर सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आहूत की गयी, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा किया गया।

कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा सी०डी० रेसियो पर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त शाखा प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि अपना सी०डी० रेसियो का सुधार कर लें एवं सी0सी0एल0 से सम्बन्धित समस्त पत्रावलियों का निस्तारण ससमय करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सी०सी०एल० से सम्बन्धित बैंकों में आ रही समस्याओं का निस्तारण कर स्वयं सहायता समूहों का शतप्रतिशत सी०सी०एल० सुनिश्चित करें, जिससे समूह सदस्यों को लाभकारी योजनाओं से आच्छादित कराया जा सके।

परियोजना प्रबन्धक द्वारा सी०एल०एल० में आ रही समस्यों के बारे में पी0पी0टी0 के माध्यम से निस्तारण करते हुए अपेक्षा की समस्त शाखा प्रबन्धक समूह का सी०सी०एल० कराने एवं लोन वितरण करे। साथ ही विभिन्न शाखाओं में सी०एल०एल० में वितरण में आप रही समस्यों के निस्तारण हेतु कार्यवाही करें।

कार्यशाला में मुख्यालय द्वारा नामित एन0आर0पी0 द्वारा सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन के सम्बन्ध में पी0पी0टी0 के माध्यम से समस्याओ तथा निस्तारण के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी ।
अन्त में वित्तीय वर्ष 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक प्रबन्धकों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। अन्त में सभी प्रतिभागियों को अभिवादन करते हुए कार्यशाला को समाप्त किया गया है।
कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त (स्वतः रोजगार), राज्य परियोजना प्रबन्धक, 2 नेशनल रिसोर्स पर्सन, अग्रणी जिला प्रबन्धक, जनपद के समस्त बैंकों के 114 शाखा प्रबन्धक एवं जिला समन्वयक, फाइनेशियल लिट्रेशी काउन्सलर, समस्त जिला मिशन प्रबन्धक ने प्रतिभाग किया।

LIVE TV