26 कट के बाद टूटेंगी ‘पद्मावती’ की बेड़ि‍यां, नए साल में आएगी खुशियां

पद्मावती को सेंसर बोर्ड की हरी झंडीमुंबई। पद्मावती के मेकर्स को बीते काफी समय से विरोध का सामना करना पड़ा रहा था। विरोध के बावजूद मेकर्स को सेंसर बोर्ड से उम्‍मीद लगी हुई थी। साल का अंत होते-होते सीबीएफसी ने पद्मावती की टीम की निराशा का भी अंत कर दिया है। पद्मावती को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है।

खबरों के मुताबिक, पद्मावती पर 26 कट लगेंगे जिसके बाद फिल्‍म को U/A सर्टिफिकेट मिल जाएगा। कुछ देर पहले ही खबर आई थी कि सीबीएफसी ने फिल्म पद्मावती को रिजेक्ट कर दिया है।

असल में सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास करने के लिए राजपूत समाज और जयपुर के इतिहासकारों को न्यौता देकर पैनल बनाया था। फिल्म को अप्रूव करने के लिए 6 लोगो का पैनल बनाया गया था।

पैनल में मौजूद राजघराने के लोग और इतिहासकारों ने फिल्म पर आपत्ति जताई थी। खबर के मुताबिक आपत्ति के बाद फिल्म को रिजेक्ट होने वाली थी लेकिन अंत में पद्मावती पर सेंसर बोर्ड ने मेहरबानी करते हुए फिल्‍म को रिलीज करने का फैसला ले लिया है।

यह भी पढ़ें: #अलविदा2017 : इन गानों की री-एंट्री ने डांस फ्लोर पर मचाया धमाल

पिछले महीने विरोध के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने वरिष्ठ पत्रकारों के लिए अपनी फिल्म की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी थी। उस स्क्रनिंग के बाद सभी पत्रकारों ने तारीफ करते हुए बताया था कि पूरी फिल्म एक भी आपत्तिजनक सीन या सीक्वेंस नहीं है।

स्पेशल स्क्रीनिंग करने पर सीबीएफसी चीफ प्रसून जोशी ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। उन्हें संजय की ये हरकत बिल्कुल भी रास नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें: #अलविदा2017 : विवादों के बाद इन फिल्मों के सपोर्ट में जमकर हुए कैम्पेन

विरोधियों के मुताबिक संजय ने कहानी को तोड़-मरोड़कर पेश किया है। उन्होंने वजह से इतिहास से छेड़छाड़ की है। अबतक फिल्म का काफी विरोध हो चुका है।

पहले फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। सेंसर बोर्ड से प्रमाणित न होने की वजह से इसकी रिलीज डेट टाल दी गई थी।

 

LIVE TV