भारत आ रहे हैं दुनिया के सबसे ‘हैंडसम’ पीएम, मोदी ने किया था इनवाइट

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सात दिन के दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचेंगे। उनके इस दौरे से पहले इस हफ्ते यहां भारत और कनाडा के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच मुलाकात हुई।

ट्रूडो

ट्रूडेउ के दौरे पर दोनों देश व्यापार और निवेश के रिश्तों को बढ़ाने के अलावा रक्षा संबंधों और आतंकवाद को रोकने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे। दोनों देशों के एनएसए ने ट्रूडो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रक्षा और सुरक्षा रिश्तों को बढ़ाने के लिए बातचीत के मसौदे को तैयार किया है।

दोनों देशों के बीच लंबित व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते पर भी वार्ता होगी। पिछले दो वर्षों में भारत में कनाडा का निवेश तकरीबन 15 अरब अमेरिकी डॉलर का है और दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते होने की संभावना है।

इस वर्ष की शुरुआत में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी पहली भारत यात्रा का ऐलान किया था। उनकी यात्रा 17 फरवरी से शुरू होकर 23 फरवरी को खत्‍म होगी। ट्रूडो को पीएम मोदी ने उस समय भारत आने का आमंत्रण दिया था जब वह अप्रैल 2015 में कनाडा की यात्रा पर गए थे।

स्‍वर्ण मंदिर में माथा टेकने जाएंगे

जस्टिन के इस दौरे का सबसे अहम पड़ाव होगा अमृतसर जिस पर कई लोगों की नजरें टिकी हुई हैं। पंजाब के मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ट्रूडो को खुद एयरपोर्ट लेने जाएंगे। ट्रूडो, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ स्‍वर्ण मंदिर में माथा टेकने जाएंगे। वह अमृतसर कब जाएंगे इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि 46 वर्ष के ट्रूडो को दुनिया के हैंडसम और सबसे युवा राजनेता माना जाता है। युवाओं में उनकी लोकप्रियता सिर्फ कनाडा में ही नहीं बल्कि भारत में भी अच्‍छी खासी है।

LIVE TV