ममता सरकार को झटका, चुनाव के बाद हुई हिंसा की CBI जांच के आदेश

ममता बनर्जी की सरकार को करारा झटका देते हुए उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए हाई कोर्ट ने सीबीआई की जांच का आदेश दिया है। साथ ही कलकत्ता हाई कोर्ट ने हिंसा की घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी के गठन का भी आदेश दिया है। जिसमें पश्चिम बंगाल काडर के सीनियर अधिकारियों को भी शामिल किया गया है। बता दें कि बंगाल की तृणमूल सरकार की ओर से हिंसा की घटनाओं की सीबीआई जांच का विरोध किया गया था। ऐसे में हाई कोर्ट का यह फैसला उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है।

बता दें कि हाई कोर्ट ने बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा के दौरान हुई हत्या, बलात्कार के मामलों की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। इसके अलावा अन्य अपराधों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया है। सीबीआई और एसआईटी की जांच उच्च न्यायालय की निगरानी में होगी। कोर्ट ने सीबीआई को 6 सप्ताह के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।

वहीं, हाई कोर्ट के इस आदेश पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम उच्च न्यालाय के आदेश का स्वागत करते हैं। इसी के साथ ही उन्होंने ममता सरकार पर निशाना साधा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ‘पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राज्य सरकार के संरक्षण में हिंसा हुई थी। उच्च न्यायालय के आदेश ने सरकार को एक्सपोज कर दिया है।’

LIVE TV