CAA को लेकर हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर अधिवक्ता ने दी असदुद्दीन ओवैसी सहित दर्ज़नभर नेताओं के खिलाफ कोर्ट में शिकायत

REPORT-ARJUN VERSHNEY/ALIGARH

नागरिकता संशोधन बिल के नाम पर देश मे हिंसा भड़काने का नेताओं के ऊपर आरोप लगाते हुए जनपद के एक अधिवक्ता ने सिविल कोर्ट में की मुक़द्दमा लिखाने की अर्ज़ी दी है. अधिवक्ता ने कहा कि नागरिकता बिल को लेकर पूरे देश मे जगह जगह हिंसा हुई। जिसे किसी ने राजनीतिक बताया तो किसी ने कट्टरपंथी की साजिश बताया।

वहीं अलीगढ़ के एक अधिवक्ता व हिंदूवादी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उनकी पुत्री प्रियंका गांधी एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सहित दर्जनभर को हिंसा भड़काने का जिम्मेदार बताया है।

ओवैसी पर याचिका

सी०जे०एम अदालत में मुकद्दमे के लिए याचिका दायर करते हुए अधिवक्ता प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वह हिन्दू वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं। उन्होंने मुकद्दमे में बताया कि पूरे देश मे नागरिकता बिल का समर्थन था।

वहीं राजनैतिक रोटी सेंकने के लिए इस बिल का सहारा लिया गया। पूरे देश में अपने भाषणों से माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

गुरु गोविंद सिंह जी लंगर आयोजन समिति ने अमेठी में यात्रियों को बाँटें भोजन के पैकेट

आरोप है कि 18 दिसम्बर को अलीगढ़ के सपा के पूर्व अध्यक्ष ने इसी बिल को लेकर उन पर गोली भी चलाई और धमकी भी दी कि तुम जैसे हिंदूवादी नेताओ की अब खैर नहीं।

ऐसे आरोपियों के खिलाफ तत्काल मुकद्दमा दर्ज किया जाए। यह मांग की गई है।

LIVE TV