CA July Exam 2021: आईसीएआई ने ऑप्ट-आउट ऑप्शन के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की, ऐसे चेक करें डिटेल्स

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए जुलाई परीक्षा 2021 ऑप्ट-आउट ऑप्शन के संबंध में एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। इसके अनुसार वह उम्मीदवार और उनके परिवार का कोई सदस्य जिनको 15 अप्रैल 2021 को या उसके बाद कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित हुए हैं, उन्हें ऑप्ट-आउट सुविधा का लाभ मिल सकता है। ऐसे मामलों में जुलाई परीक्षा को एक प्रयास के रूप में नहीं माना जाएगा।

आईसीएआई ने जारी नोटिफिकेशन में आगे कहा है कि अगर कोई परीक्षार्थी जुलाई 2021 की परीक्षा में शामिल होने के दौरान कोविड-19 बीमारी से पीड़ित है और शेष विषयों के लिए उपस्थित नहीं हो पाता है तो वह भी ऑप्ट आउट करने का हकदार होगा। इसी के साथ उसे जुलाई 2021 की परीक्षा को एक प्रयास के रूप में माना जाएगा। वहीं अगर कई कारणों से किसी भी परीक्षा में चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकती है, तो ऐसे परीक्षार्थियों को भी ऑप्ट-आउट के हकदार हैं और उनके जुलाई 2021 की परीक्षाओं को एक प्रयास के रूप में नहीं माना जाएगा।

LIVE TV