विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में चिराग-रंकीरेड्डी ने किया कमाल, हासिल की जीत

नानजिंग (चीन)। भारतीय पुरुष युगल जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने अच्छी शुरुआत करते हुए मंगलवार को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा, अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी जीत हासिल कर महिला युगल वर्ग के अगले दौर में कदम रखा है।

चिराग-रंकीरेड्डी

महिला युगल वर्ग में हालांकि, कुहू गर्ग और निंगशी ब्लोक हजारिका की जोड़ी को पहले दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।

चिराग और रंकीरेड्डी की जोड़ी ने पुरुष युगल के पहले दौर में इंग्लैंड की मार्कस एलिस और क्रिस लेंग्रिडे की जोड़ी को 21-19, 12-21, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में पहुंची, जहां उसका सामना डेनमार्क की किम एस्ट्रुप और आंद्रेस रासमुसेन की जोड़ी से होगा।

यह भी पढ़े: यमुना का बढ़ा जल स्तर, दिल्ली पर मंडरा रहा तबाही का खतरा

अश्विनी और सिक्की की जोड़ी ने महिला युगल के पहले दौर में ताइवान की चियांग काई हसिन और सुंग शिह हा की जोड़ी को 19-21, 21-10, 21-17 से हराया और अगले दौर में कदम रखा, जहां इस जोड़ी का सामना जापान की सेकेंड सीड युकी फुकुशीमा और सयाका हिरोटा की जोड़ी से होगा।

कुहू और निंगशी की जोड़ी को इसी वर्ग में ताइवान की खिलाड़ियों चांग चिंग हुई और यांग चिंग तुन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। ताइवान की इस जोड़ी ने कुहू और निंगशी की भारतीय जोड़ी को सीधे गेमों में 21-19, 21-11 से मात देकर बाहर कर दिया।

LIVE TV