Budget 2023: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, अब 7 लाख रुपये की इनकम पर कोई TAX नहीं

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया, सीतारमण का बजट भाषण 11 बजे शुरू किया, बता दे कि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। वही निर्मला सीतारमण लगातार पांचवीं बार बजट पेश किया हैं यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था। वित्त मंत्री ने इस बजट में कई बड़े ऐलान किए। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब सात लाख रुपये तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेगी। अब तक 5 लाख रुपये से अधिक आय पर टैक्स देना पड़ता था।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यमवर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा एलान किया है। अब सात लाख रुपये तक की आय पर सरकार कोई टैक्स नहीं लेगी। अब तक पांच लाख रुपये से अधिक आय पर टैक्स देना पड़ता था। सरकार ने टैक्स स्लैब को भी बदल दिया है। आइए जानते हैं कि अब नया टैक्स स्लैब कैसा होगा? 

जानें पिछले बजट में क्या हुआ था हाल
2022 के बजट में सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया था, न राहत थी और न ही बोझ बढ़ाया गया था। जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं करना भी हर नौकरीपेशा के लिए एक बड़ी राहत की तरह है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि उन्होंने ना तो पिछले साल ना ही इस साल इनकम टैक्स के नाम पर एक भी पैसा बढ़ाया है। यानी यह भी किसी राहत से कम नहीं है।

LIVE TV