मायावती के सख्त तेवर, मुख्तार अंसारी को टिकट न देने का ऐलान, इन्हें बनाया उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बहुजन समाज पार्टी ने एक बड़ा ऐलान किया है। पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि आगामी चुनाव मे बसपा मुख्तार अंसारी को टिकट नहीं देगी। मुख्तार की जगह अब बसपा ने प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को पार्टी उम्मीदवार बनाएगी। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कोशिश होगी कि किसी भी बाहुबली या माफिया को पार्टी में जगह न दी जाए।

Mukhtar Ansari, the gangster-turned-politician, brought back to Banda jail  in UP from Punjab prison | Uttar Pradesh News | Zee News

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा चुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है। जनता की कसौटी व उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के प्रयासों के तहत ही लिए गए इस निर्णय के फलस्वरूप पार्टी प्रभारियों से अपील है कि वे पार्टी उम्मीदवारों का चयन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें ताकि सरकार बनने पर ऐसे तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने में कोई भी दिक्कत न हो।

मायावती ने कहा , बीएसपी का संकल्प ’कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बीएसपी जो कहती है वह करके भी दिखाती है यही पार्टी की सही पहचान भी है।

बता दें कि अगले साल होने वाले यूपी विधान सभा चुनाव की तैयारियों सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं। जहां भाजपा एक तरफ पूर्ण बहुमत की सरकार बाने का दावा कर रही है तो वहीं दूसरी विपक्षी दल खुद की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2022 के चुनाव में उनकी पार्टी 403 में 400 सीटों पर जीत हासिल कर सरकार बनाएगी।

LIVE TV