BSP प्रमुख मायावती ने जनता जनार्दन से अपील कर कहा- भय व लालच मुक्त होकर डालें वोट

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के अन्तर्गत नौ जिलों में मतदान शुरू हो चुका है। इसी बीच मायावती मायावती ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि बिना डरे और लालच मुक्त होकर वोट डालें।

उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के अन्तर्गत नौ जिलों में मतदान शुरू हो चुका है। इसी बीच मायावती मायावती ने ट्वीट कर लोगों से वोट करने की अपील की और कहा कि बिना डरे और लालच मुक्त होकर वोट डालें। उन्होंने आगे कहा कि अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा करें। सभी प्रकार की लालच व भय आदि से मुक्त होकर वोट डालने के संवैधानिक हक का उपयोग कीजिए। आप सबका एक-एक वोट देश के लोकतांत्रिक संविधान की असली ताकत व गारण्टी है।


मायावती ने लोगों से वोट की अपील करने के बाद कहा कि परम पूज्य बाबा साहब डॉ. भीम रॉव अम्बेडकर के कड़े संघर्ष के बाद एक व्यक्ति एक वोट जैसी मली समता वादी ताकत से अपनी तकदीर खुद संवारने के क्रम में यूपी के 9 जिलों के 55 विधान सभा सीटों पर आज दूसरे चरण की वोटिंग में आप सभी के साहसिक भागीदारी का तह-ए-दिल से स्वागत व आभार।

उन्होंने लोगों का अभिवादन करनें के बाद कहा कि बहुजन समाज पार्टी इकलौती पार्टी है, जो मानवता वादी ऊसलों पर चलती है। इस पार्टी में सर्व समाज का हित सुरक्षित है। ऐसा यूपी में मैंने अपने चारों शासन में सिद्ध करके दिखाया है, जब सरकार की शक्ती, संसाधन जनहित व जनकल्याण के साथ कानून द्वारा कानून के राज द्वारा न्याय के पक्ष में समर्पित रही।

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और सातवां अथवा अंतिम चरण 7 मार्च को समाप्त होगा।

LIVE TV