BSNL दे रहा है 1 रूपये में 1 GB 4जी डाटा, ऐसे उठायें लाभ…
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने इस बार जियो पर बड़ा हमला करते हुए ऐसा प्लान पेश किया है जो बाजार में तहलका मचा सकता है।
खबर है कि BSNL सिर्फ 1.1 रुपये में 1 जीबी हाई-स्पीड डाटा देने वाला है। ऐसे में जियो के लिए BSNL का यह प्लान मुश्किल खड़ा कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक BSNL जियो गीगाफाइबर की टक्कर में “Bharat Fiber” लांच करने की तैयारी में है।
BSNL के फाइबर-टू-द-होम (FTTH) सर्विस ‘भारत फाइबर’ के तहत ग्राहकों को हर रोज 35 जीबी डाटा मिलेगा और इस प्लान के तहत डाटा की कीमत प्रति जीबी 1.1 रुपये होगी।
वहीं ईटी टेलीकॉम की वेबसाइट की मानें तो बीएसएनएल ने अपनी वेबसाइट पर भारत फाइबर के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है, हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया है।
अमेजॉन पर शुरू हुई ‘द ग्रेट इंडियन सेल’, अब सब कुछ मिल रहा एकदम सस्ते में…
वहीं बीएसएनएल की वेबसाइट पर भारत फाइबर की बुकिंग का कोई लिंक फिलहाल नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि हाल ही में जियो गीगाफाइबर और एयरटेल ब्रॉडबैंड को टक्कर देने के लिए BSNL ने अपने वार्षिक व 6 महीने वाले ब्रॉडबैंड प्लान पर 25 फीसदी कैशबैक का ऐलान किया था।
इसके अलावा कंपनी ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए भी 98 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान की वैधता 26 दिनों की है।
https://www.youtube.com/watch?v=MewuY61ZTww