सीमा पर शांति के लिए बीएसएफ, पाकिस्तानी रेंजर्स सहमत

जम्मू। जम्मू क्षेत्र की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए रविवार को भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तानी रेंजरों ने सहमति जताई। आर.एस.पुरा, अरनिया व बिश्नाह सेक्टरों में पाकिस्तानी रेजर्स की गोलीबारी में एक बीएसएफ के अधिकारी व चार नागरिकों के मारे जाने के तीन दिन बाद बीएसएफ व रेंजर्स के अधिकारियों ने एक-दूसरे से टेलीफोन पर बातचीत की।

यह भी पढ़ें : दंतेवाड़ा: नक्सलियों के IED ब्लास्ट में उड़ी पुलिस जीप, 6 जवान शहीद

सीमा पर शांति

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में भारत के 10 अन्य नागरिक भी घायल हुए और गोलीबारी से सीमा के पास के इलाकों में लोगों को बड़े पैमाने पर अपने घरों को खाली करना पड़ा।

यह भी पढ़ें : शाह के असम दौरे से पहले गिरफ्तार हुआ ये शख्स, ‘षड्यंत्र’ खुलने से मचा बवाल

पाकिस्तान ने कहा कि बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तानी नागरिक भी हताहत हुए हैं।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, “दोनों पक्षों ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर शांति बनाए रखने और दोनों तरफ के नागरिकों के जीवन व संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तय समय पर बैठक आयोजित करने पर सहमति जताई।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV