टूथब्रश, टॉवेल और कंघा की भी होती है एक्सपायरी डेट
नई दिल्ली। आज का ग्राहक काफी समझदार है वो अपने द्वारा हर एक चीज को बड़ी सावधानी और परख के साथ खरीदता है। ग्राहक अपनी हेल्थ के अनुसार अपने समानों का चुनाव करता है। हर समान को उसके एक्सपायरी डेट तक ही इस्तेमाल करता है। लेकिन जाने-अंजाने हम अपने रोजमर्रा में ऐसी कितनी चीजों का इस्तेमाल करते हैं जिसकी एक्सपायरी डेट न जाने कब की खत्म हो चूकी होती है। जिसमें से सबसे पहले नंबर आता है टूथब्रश का –
टूथब्रश
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग टूथब्रश को तब तक इस्तेमाल करते हैं जब तक उसकी ब्रिसल्स पूरी तरह से घिस न जाए। लेकिन क्या आपको पता है कि टूथब्रश की एक्सपायरी डेट सिर्फ 3 महीने की होती है। हमें हर तीन महिनों पर अपनी टूथब्रश को बदल लेना चाहिए। ऐसा न करने से आप सर्दी-खांसी या फ्लू की चपेट में आ सकते हैं।
टोफू है कोलेस्ट्रॉल को कम करने का है अच्छा विकल्प
हेयर ब्रश
ऐसा आपने हर घर में देखा होगा की हेयर ब्रश को तब तक इस्तेमाल किया जाता है जब तक वो टूट न जाए। ऐसा न करने से आपके बालों में रूसी हो सकती है। हेयर ब्रश या अपनी कंधी को हफ्ते में एक बार जरूर धोएं। इसके अलावा अपनी कंधी को एक साल से ज्यादा इस्तेमाल न करें।
टॉवेल
नहाते वक्त सबसे अहम टॉवेल होता है। टॉवेल को सिर्फ एक बार इस्तेमाल करने से ही उसमें बहुत सारे जर्म्स हो जाते है। यदि टॉवेल को समय पर धोया न जाए तो इससे कई बीमारियां पैदा हो सकती हैं। टॉवेल को 3 साल से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।