सोशल मीडिया वायरल हो रहा दूल्हा-दुल्हन का फोटो लोगों ने कही ये बात, वजह जान रह जाएंगे आप हैरान
सोशल मीडिया पर अक्सर हमशक्लों बॉलीवुड एक्टर्स की फोटो वायरल होते रहते हैं, बहुत से ऐसे लड़के-लड़कियां देखने को मिलते हैं, जिनकी शक्ल हू-ब-हू किसी एक्ट्रेस या एक्टर से मिलती है । सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही फोटो वायरल हो रहा है, जो एक शादी का है, फोटो में दुल्हन बनी लड़की का चेहरा काफी हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) से मिल रहा है। बहुत से लोग तो इसे दिशा पटानी की हमशक्ल मान रहे हैं। लेकिन यह फोटो सिर्फ इसी वजह से खास नहीं है।
वायरल हो रहे इस फोटो में आप देख सकते हैं शादी के दौरान स्टेज पर अंगूठी पहनाने की रस्म चल रही है। दूल्हा-दुल्हन और बाकी लोग भी स्टेज पर खड़े हैं, दुल्हन जिसकी शक्ल बिल्कुल दिशा पटानी जैसी लग रही है, उसका चेहरा काफी डरा और घबराया हुआ सा लग रहा है। वो घबराते हुए पहले दूल्हे को अंगूठी पहनाती है, फिर दूल्हा भी दुल्हन को अंगूठी पहनाता है।
वहीं आप एक और चीज पर ध्यान दीजिए की इस फोटो के ऊपर जो टेक्स्ट लिखा है, उसमें अंग्रेजी में लिखा है दिशा पटानी का चेहरा । अगर वो सलमान भाई से शादी करती है । फोटो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है। फोटो पर अबतक 8 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं । लोग फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा- छोटी बच्ची हो क्या जो जबरदस्ती शादी कर रही हो । दूसरे ने लिखा- दिशा गलत दिशा में चली गई ।