ब्राजील : रियो काउंसलर की हत्या के खिलाफ प्रदर्शन

ब्रासीलिया। ब्राजील के विभिन्न शहरों में हजारों की संख्या में लोगों ने काउंसलर मैरीले फ्रैंको के लिए न्याय को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। फ्रैंको की बीते सप्ताह रियो डी जनेरियो में हत्या कर दी गई थी।

व्हाट्सएप सह-संस्थापक ने कहा, फेसबुक को ‘डिलीट’ कर दें

काउंसलर मैरीले फ्रैंको

खबरों के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को फ्रैंको को श्रद्धांजलि दी। फ्रैंको रियो के सुरक्षा मामलों में ब्राजीली सेना के हस्तक्षेप की आलोचक थीं व मानवाधिकारों की सक्रिय रक्षक थीं।

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात की फिलहाल कोई योजना नहीं : व्हाइट हाउस

फ्रैंको ब्राजील की राजनीति में तेजी से उभर रही थीं। फ्रैंको ने 14 मार्च को अपने चालक एंडरसन गोम्स के साथ अपनी हत्या से एक दिन पहले पुलिस हिंसा की निंदा की थी।

विरोध प्रदर्शन को लेकर करीब 30,000 लोग रियो के मध्य एकत्रित हुए, जहां फ्रैंको की बहन एनिले सिल्वा ने कहा कि वह अपनी बहन की हत्या के प्रति नाराजगी जाहिर करती हैं। विरोध प्रदर्शन का शीर्षक ‘मैरीले को किसने मारा’ था।

सिल्वा ने काउंसलर को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि में कहा, “मैं इस मामले के सुलझने तक चैन से नहीं बैठने जा रही। मैं एक शिक्षक हूं। मेरा कोई राजनीतिक अनुभव नहीं है, लेकिन मैंने हमेशा मानवाधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है, जैसे मेरी बहन लड़ती रही थी।”

सिल्वा ने इस बात का खंडन किया कि फ्रैंको सोशलिज्म एंड फ्रीडम पार्टी (पीएसओएल) या किसी ‘अपराधी गुट’ से जुड़ी थीं। सिल्वा का यह खंडन एक न्यायाधीश द्वारा सोशल नेटवर्क पर मारी गई काउंसलर के आपराधिक गुट से जुड़े होने व मादक पदार्थ तस्कर से शादी की बात प्रकाशित करने के बाद किया।

देखें वीडियो :-

LIVE TV