मां के जन्मदिन पर भावुक हुए महानायक अमिताभ बच्चन

मुंबई. महानायक अमिताभ बच्चन रविवार को अपनी मां तेजी बच्चन के जन्मदिन पर भावुक हो गए और उनके साथ बिताए यादगार लम्हों को याद किया। मां के जन्मदिन पर उन्होंने अपने ब्लॉग पर एक भावुक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि किस तरह उनकी मां ने रंगमंच की दुनिया में कदम रखने में उनकी मदद की।

अमिताभ बच्चन

बिग बी ने लिखा, “उन्होंने थिएटर, फिल्मों और संगीत से मेरा परिचय करवाया और बॉल रूम डांसिंग से भी। मुझे दिल्ली के कनाट प्लेस के लोकप्रिय रेस्टॉरेंट गेलॉर्डस में भी वही लेकर गई थीं, जहां हमने डांस किया।”

अपनी तस्वीर साझा करते हुए 75 वर्षीय अभिनेता ने अपनी मां, भाई अजिताभ बच्चन और अन्य परिवार के सदस्यों की कुछ अनदेखी पुरानी तस्वीरों को पोस्ट कि।

अमिताभ बच्चन

पोस्ट में उन्होंने लिखा, “स्कूल एथलेटिक्स में सबसे ऊपर खड़े होने पर विजय मंच पर मेरे भाई और मुझे ढूंढ़ना, तस्वीरें लेना और कप जीत कर बेडरूम सजाना।”

अंत में बिग बी ने लिखा, “मेरे पास अब सिर्फ उनकी यादें बची हैं और कुछ नहीं। लेकिन मेरे लिए ये यादें भी दुनिया की हर चीज से बढ़कर हैं।”

ये भी पढ़ें:-भारत का एक ऐसा मंदिर जहां भोले देते हैं अपने दो रुप में दर्शन

अमिताभ को फिल्म ‘102 नॉट आउट’ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके साथ वह ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।

LIVE TV