ईशा गुप्ता ने ब्लैक ड्रेस में ढाया कहर, तस्वीर देख फैंस के छूटे पसीने
( माही )
ईशा गुप्ता अपने लैविश लाइफस्टाइल के लिए काफी चर्चित है। वह हमेशा अपने बोल्ड ड्रेसिंग सेन्स और अदाओं की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती है। वो अपने नए-नए लुक से फैंस को दीवाना बनाती है । मुंबई में Femina and Mamaearth Beautiful Indians 2022 इवेंट का आयोजन हुआ। उसी दौरान ईशा गुप्ता जैसे ही रेड कार्पेट पर आई तो लोगों की नजरें उन्हीं पर टिक गई ।
ब्लैक गाउन में ईशा गुप्ता लग रही थी बेहद खूबसूरत
इस इवेंट पर ईशा गुप्ता ने ब्लैक कलर का रिवीलिंग गाउन पहन रखा था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। उनके इस लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया ।
बैक में जालीदार कपड़ा दे रहा था हॉट लुक
ईशा गुप्ता ने ब्लैक रिवीलिंग गाउन को आगे से तो कवर कर रखा था लेकिन गाउन की बैक में पर जैसे ही कैमरा गया तो लोगों की आंखें उनकी पीठ पर अटक गईं। गाउन की बैक में जालीदार कपड़ा एक्ट्रेस को हॉट लुक दे रहा था।
ईशा गुप्ता का पूरा लुक
ईशा गुप्ता ने अपने इस गेटअप को पूरा करने के लिए टाइट पोनी, कान में छोटे से इयरिंग्स और लाइट मेकअप किया हुआ था । इसके साथ ही एक्ट्रेस हाई हील्स भी पहने नजर आई ।
ईशा कर रही इस शख्स को डेट
ईशा गुप्ता मैनुअल कैंपोस ग्वालर (Manuel Campos Guallar) को डेट कर रही हैं। कभी दोनों डिनर करते साथ दिखते हैं तो कभी एक साथ घूमते हुए दिखाई देते हैं। आए दिन एक्ट्रेस मैनुअल संग अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।