BMW ने भारत में लॉन्च की 5 सीरीज़, तीन नए वेरिएंट्स में आई बाजार में

BMWनई दिल्ली। BMW ने अपनी 7वीं जनरेशन 5 सीरीज़ कारें गुरुवार को भारतीय बाजार में उतार दीं।  स्पोर्टी स्टाइल के साथ आई इन कारों में और भी ज्यादा लग्ज़री फीचर्स और पावरफुल इंजन दिया गया हैं। कंपनी की यह भारत में दूसरी कार सीरीज़ है जो नए क्लस्टर आर्किटैक्चर सीएलएआर प्लैटफॉर्म पर बनाई गई है। कंपनी की 5 सीरीज़ का स्टाइल और डिज़ाइन पिछले साल लॉन्च हुई न्यू जनरेशन 7 सीरीज़ जैसे हैं।

BMW ने उतारे तीन वेरिएंट्स

बीएमडब्ल्यू ने 2017 5 सीरीज़ को 3 इंजन वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें पहला इंजन 2।0 लीटर का 4 सिलेंडर ऑयल बर्नर है जो 187 बीएचपी पावर जनरेट करता है, यह इंजन 520डी में लगाया गया है। इसके बाद 3।0 लीटर वाला इन-लाइन 6 डीजल इंजन दिया गया है जो 261 बीएचपी पावर जनरेट करता है, यह इंजन 530डी में लगाया गया है। तीसरा इंजन 2।0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल मोटर है जो 249 बीएचपी पावर जनरेट करता है, यह इंजन 530आई में लगाया गया है।

BMWइसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वॉइस कंट्रोल, गैस्चर कंट्रोल, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोस्ट्री और बीएमडब्ल्यू आईड्राइव इन-कार ककनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दिल्ली में इस कार की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 49.90 लाख रुपए है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 61.30 लाख रुपए है। कंपनी ने इन कारों को स्पोर्ट लाइन, लग्ज़री लाइन और एम स्पोर्ट पैकेज के नाम से लॉन्च किया है। बीएमडब्ल्यू ने इस कार का बूट स्पेस बढ़ाकर 400 लीटर का कर दिया है और कार में फुल डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है।

LIVE TV