Blackout: रातों-रात गुल हो गई पूरे पाकिस्तान में बिजली, अंधेरे में डूबे शहर

पाकिस्तान में बीते शानिवार देर रात को बिजली गुल हो गई। अचानक पूरा पाकिस्तान अधेरे में डूब गया। वहीं इस तरह की घटना के बाद ट्वीटर पर कुछ ही देर में #blackout ट्रेंड करने लग गया। बिजली गुल हो जाने से पाकिस्तान के कुछ मुख्य शहर भी अंधेरे में चले गए। जैसे की कराची, इस्लामाबाद, लाहौर, पेशावर और रावलपिंडी समेत कई बड़े शहरों के नागरिकों को इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान में हुई इतनी बड़ी घटना को लेकर किसी ने कोई भी जानकारी नहीं दी। लेकिन जब रातो-रात ट्वीटर पर पाकिस्तान की कमी जग जाहिर होने लगी तो इसी बीच ऊर्जा मंत्रालय ने ट्विट कर जानकारी दी। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने बताया कि, ” पावर ट्रांसमिशन सिस्टम की फ्रीक्वेंसी में अचानक 50 से 0 की गिरावट की वजह से देशव्यापी ब्लैकआउट हो गया। मंत्रालय की ओर से मिली जानाकरी के अनुसार, यह तकनीकी खामी 11.41 बजे हुई।” इसी के साथ ऊर्जा मंत्रालय ने लोगों से कुछ संयम बरतने को कहा।

बात इतनी बढ़ गई कि इसमें पाकिस्तनी पीएम के सहायक शाहबाज गिल को भी सामने आना पड़ा। वहीं उन्होंने बताया कि ऊर्जा मंत्री उमर अयूब और उनकी पूरी टीम इस ब्रेकडाउन पर काम कर रही है। आपको बता दें कि ऐसा ही एक बार और पाकिस्तान में देखा जा चुका। साल 2015 में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब तकनीकी खामी के चलते पूरे पाकिस्तान को करीब 2 घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ा था।

LIVE TV