यूपी में दो MLC सीटों पर चुनाव के लिए BJP की फाइनल लिस्ट तैयार , 11 अगस्त को होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर एमएलसी चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए नामांकन भी 25 जुलाई से ही शुरू हो गये है, वहीं, सूत्रों के मुताबिक बीजेपी कल दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है। इसके लिए पार्टी ने पांच नामों को अंतिम रूप दिया है। हालांकि, दो नामों पर मुहर लगना बाकी है।

ये है एमएलसी उपचुनाव का कार्यक्रम
इन दोनों सीटों पर एक अगस्त को नामांकन की अंतिम तिथि है और 2 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 4 अगस्त तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं, 11 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद मतगणना होगी.  विधान सभा के 403 विधायकों में से 255 विधायक अकेले भाजपा के हैं जबकि भाजपा गठबंधन की 273 सीटें हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी की 111 सीटें हैं जबकि गठबंधन के सहयोगियों के साथ उसकी 125 सीटें हैं।

वही मीडिया के मुताबिक यूपी बीजेपी ने पांच नामों का पैनल तैयार किया है, यह पैनल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। अब अंतिम दो नामों पर केंद्रीय नेतृत्व ही फैसला करेगा। बताया जा रहा है कि पार्टी क्षेत्रीय पदाधिकारियों को मौका दे सकती है। इस सूची में क्षेत्रीय पदाधिकारियों के अलावा राज्य पदाधिकारियों के नाम भी हैं।

LIVE TV