BJP संसदीय दल की बैठक जारी, शाह ने मोदी को लड्डू खिलाकर मनाया जीत का जश्न

नई दिल्ली| गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत दर्ज करने के बाद भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई है. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद हैं.

संसदीय दल की बैठक में मंथन

बीजेपी अध्यक्ष ने संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री को लड्डू खिला कर जीत की बधाई दी है और उनका अभिनंदन किया है. बात यह भी चल रही है कि गुजरात और हिमाचल में जीत के बाद दोनों नेता पार्टी को आने वाले चुनावों और मिशन 2019 की तैयारी पर नेताओं को बड़ा मंत्र देने वाले हैं.

इस बैठक में गुजरात और हिमाचल का मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर निर्णय भी हो सकता है. गुजरात का सीएम तय करने का जिम्मा अरुण जेटली और हिमाचल प्रदेश के लिए निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. कहा जा रहा है कि गुजरात में 25 दिसंबर को शपथ समारोह हो सकता है.

यह भी पढ़ें : ‘पाक’ में जबरन सिखों का धर्म परिवर्तित करवाने पर भड़कीं सुषमा, बोलीं…   

बता दें कि, गुजरात और हिमाचल चुनाव में भी इस बार भाजपा का दबदबा देखने को मिला. लेकिन जश्न थोड़ा फीका यूं पड़ गया, क्योंकि हिमाचल के सीएम कैंडीडेट प्रेम कुमार धूमल लाख कोशिशों के बाद अपनी दावेदारी साबित कर पाने में विफल रहे.

अब एक बार फिर कुछ-कुछ आसार बनते नज़र आ रहे हैं कि शायद हार के बावजूद धूमल के सिर ताज सज जाए. कारण उनके चहेते और वफादार रहे मंत्री वीरेंद्र कुमार ने उनके लिए अपनी सीट कुर्बान करने का ऑफर दिया है.

यह भी पढ़ें : ‘हिंदुत्व न सिखाएं भागवत, यह भारत के लिए खतरनाक है’

वहीं दूसरी ओर सीएम पद के लिए नए दावेदारों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का नाम सबसे ऊपर है. उनके अलावा पार्टी के सीनियर नेता जयराम ठाकुर भी इस रेस में हैं.

हिमाचल प्रदेश में एक सदनी व्यवस्था है. यानी वहां सिर्फ विधान सभा है, विधान परिषद नहीं. इसलिए बैकडोर एंट्री की संभावनाएं नहीं है.

ऐसे में अगर पार्टी चाहेगी तभी धूमल सीएम बन सकेंगे क्योंकि किसी भी व्यक्ति को छह महीने के अंदर फिर से चुनाव लड़कर सदन में पहुंचना होगा.

 

LIVE TV