गोवा में ऐसी राजनीतिक बिसात विछायेगी बीजेपी जिसे देखकर विपक्ष रह जायेगा दंग

पणजी। अग्नाशय कैंसर से जूझ रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती होने के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय नेताओं की एक टीम रविवार को राज्य की भाजपानीत गठबंधन सरकार का राजनीतिक रोडमैप तैयार करने के लिए गोवा पहुंच रही है। पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विजय तेंदुलकर ने कहा कि टीम भाजपा महासचिव रामलाल की अगुवाई में आ रही है।

गोवा में ऐसी राजनीतिक बिसात विछायेगी बीजेपी जिसे देखकर विपक्ष रह जायेगा दंग

तेंदुलकर ने कहा, “वह अपरान्ह के समय पहुंचेंगे और फिर राज्य को लेकर भविष्य का रोडमैप तैयार करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और गठबंधन सहयोगियों से मुलाकात करेंगे।”

यह भी पढ़े: रेलवे ने लिया फैसला, इलाहाबाद में दौड़ेगा 65 साल पुराना भाप का इंजन

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के एक धड़े का मानना है कि राज्य विधानसभा को भंग कर मध्यावधि चुनाव कराना चाहिए जबकि कुछ विधायकों का मानना है कि सरकार किसी भी कीमत पर चलती रहनी चाहिए।

राजनीतिक रणनीति तैयार करने और मुख्यमंत्री पद के विकल्प पर विचार करने के लिए रामलाल भाजपा पदाधिकारियों, गठबंधन सहयोगियों और सरकार का समर्थन करने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।

LIVE TV