राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आज बीजेपी करेगी मिशन 2019 के लिए चुनावी चिन्तन

नई दिल्ली| बीजेपी आने वाले चार विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर कमर कस चुकी है। मिशन 2019 को लेकर बीजेपी अभी से ही जोर आजमाइश में जुट गई है। आगामी चुनावों मसलन विधानसभा और लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों का जायज़ा दो दिन की बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया जाएगा, जो आज यानी शनिवार को दिल्ली में शुरू हो रही है। भाजपा अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में न सिर्फ चुनावी चर्चा करेगी बल्कि चुनाव पर चिंतन करेगी कि कैसे आगामी चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित की जाए।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आज बीजेपी करेगी मिशन 2019 के लिए चुनावी चिन्तन

बीजेपी सामाजिक न्याय पर अपनी उपलब्धियों को प्रचारित कर रही है इसलिए पार्टी ने कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में नए बने अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पर बुलाई है। बीजेपी एससी एसटी ऐक्ट में बदलाव और पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने को अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में प्रचारित कर रही है। हालांकि देश के कई हिस्सों में सवर्णों की नाराजगी भी उसके लिए परेशानी का सबब है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री समेत सभी कार्यकारिणी सदस्य बैठक में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: संक्रामक बुखार की चपेट में यह जिला, लगातार जा रही मरीजों की जान

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति की छाया में ही भाजपा नेतृत्व यह संदेश देंगे कि पार्टी आम जनता के कल्याण के लिए समर्पित रही है। राफेल, महंगाई, पेट्रोल डीजल की आग जला रहे विपक्ष को एमएसपी, आयुष्मान और उज्ज्वला के जरिए जवाब दिया जाएगा।

16 अगस्त को वाजपेयी की मृत्यु के कारण टली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अब 8-9 सितंबर को हो रही है। यह तय है कि दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित यह बैठक अटल के रंग में रंगी होगी। ध्यान रहे कि अटल की स्मृति में अभी भी पार्टी कार्यक्रम चल रहे हैं।

LIVE TV