कर्नाटक उपचुनाव में अपनी जीत पर जश्न में डूबा बीजेपी उम्मीदवार, हवा में लहरा दी अपनी शर्ट

कर्नाटक| एक तरफ जहां कर्नाटक में निकाय उपचुनाव मतगणना  के शुरू होते ही कई उम्मीदवारों की जान हलक में लटकी हुई है, वहीँ एक बीजेपी उम्मीदवार अपने जीतने के जश्न में इतना मगन हो गया कि उसने अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहरा दी। बस देखते देखते सभी ने इसे अपने कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। कर्नाटक निकाय चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। अभी तक सामने आए आंकड़ों में कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बनाई हुई है। हालांकि, दूसरे नंबर पर चल रही भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस से ज्यादा दूर नहीं है।

विधानसभा चुनाव के बाद एक बार कांग्रेस और जेडीएस एक दूसरे के खिलाफ लड़े हैं। यही वजह है कि निकाय चुनाव में कांग्रेस,बीजेपी और जेडीएस के बीच कांटे का मुकाबला है। बता दें कि 31 अगस्त को निकाय चुनाव के लिए वोट डाले गए थे।

कर्नाटक उपचुनाव में अपनी जीत पर जश्न में डूबा बीजेपी उम्मीदवार, उतारकर हवा में लहरा दी अपनी शर्ट

न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा जारी की गई एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वीरप्पा जीत दर्ज करने के बाद अपनी शर्ट उतारकर हवा में लहराते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं। ये बिल्कुल वैसा ही है जिस तरह पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने 2002 में इंग्लैंड को उनके घर में हराकर किया था।

https://twitter.com/twitter/statuses/1036501433439477761

यह भी पढ़ें: जम्मू एवं कश्मीर : पुलवामा में भारी सर्च ऑपरेशन शुरू

राज्य के 105 शहरी निकाय क्षेत्र पर चुनाव हुए हैं। इनमें 29 शहर नगरपालिकों, 53 नगर पालिकाओं. 23 नगर पंचायत और 135 कॉर्पोरशन वार्ड पर नतीजे आ रहे हैं। जैसे-जैसे नतीजे आते जा रहे हैं पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बागलकोट निकाय सीट के वार्ड नंबर 19 से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वीरप्पा सीरागंगवार को जैसे ही अपनी जीत का पता लगा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

LIVE TV