BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने उपराज्यपाल को सौंपी ज़मीनों की लिस्ट कहा- ‘अवैध बने हैं मस्जिद और कब्रिस्तान’

दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने सरकारी जमीनों पर लगातार हो रहे अतिक्रमण को लेकर उपराज्यपाल से मुलाकात की.

इस दौरान 54 ऐसी सरकारी जमीनों की लिस्ट उपराज्यपाल को सौंपी गई, जिन पर मस्जिद और कब्रिस्तान अवैध रूप से बनाए गए हैं. उपराज्यपाल ने कहा है कि इन सभी जगहों की पड़ताल की जाएगी और अगर ऐसा कुछ पाया जाएगा तो उन कब्जों को हटाया जाएगा.

सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब चुनावों का वक्त आता है तो मस्जिद, कब्रिस्तान जैसे स्ट्रक्चर बनने शुरू हो जाते हैं. मुझे केवल उन जमीनों पर आपत्ति है, जो सरकारी हैं.

 

इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा 16 जुलाई को, कई मायनों में है बहुत ख़ास, 149 साल बाद बना संयोग !देखें…

 

कुल 54 ऐसी जगह हैं, जिन पर मस्जिद और कब्रिस्तान बने हैं. जिन मस्जिदों की लिस्ट उपराज्यपाल को दी गई है, वह दिल्ली के 4 लोकसभा क्षेत्रों में हैं. बाकी लोकसभा क्षेत्रों में भी ऐसी जमीनें चिन्हित की जा रही हैं.

 

LIVE TV