Birthday Special: ओम पुरी का शुरुवाती जीवन रहा संघर्षो से भरा, लगा था चोरी का इल्जाम

शकुन्तला

दिग्गज अभिनेता ओम पूरी अगर आज हमारे बीच होते तो वो अपना 74वां जन्मदिन मना रहे होते। ओम पूरी एक ऐसे अभिनेता थे जिन्होंने साधारण सा चेहरा होने के बावजूद अपने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। लेकिन उनका सफर काफी मुश्किलों भरा रहा आइये जानते है संघर्ष से सफलता तक की उनकी कहानी…

दिवंगत अभिनेता ओम पुरी बॉलीवुड ने उन कलाकारों में से थे जिन्होंने न सिर्फ अपने देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपने शानदार अभिनय से खूब नाम कमाया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी ओम पुरी की आज, 18 ऑक्टूबर को हुआ था। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है इस मौके पर उनके जीवन से जुडी कुछ बातो जानते है।

बचपन में धोये झूठे बर्तन

ओम पुरी का जन्म 18 ऑक्टूबर 1950 में हरियाणा के अंबाला में हुआ था। ओम पुरी का बचपन बेहद अभावो और गरीबी में बीता। जानकारी के अनुसार ओम पुरी के पिता रेलवे में कार्यरत थे। लेकिन, उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने कोयला बीनने, टी स्टॉल्स में बर्तन धोने से लेकर साफ-सफाई करने तक का काम किया। चोरी के इल्जाम में ओम पुरी को ढाबे से निकाल दिया और फिर समय ने ऐसी करवट ली की वह सड़कों से बॉलीवुड में जा पहुंचे और फिर अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया।

ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर

जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद ओम पुरी ने ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में एडमिशन लिया जहाँ उनकी दोस्ती अभिनेता नसरुद्दीन से हुई। ओम पुरी ने अपने कॅरिअर की शुरुवात मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से की थी। लेकिन, उन्हें पहचान 1983 में आई फिल्म ‘अर्ध सत्य’ से मिली। इसके बाद उन्होंने आरोहण, द्रोह काल, आक्रोश, माचिस और आघात जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया।

LIVE TV