
नए जनरेशन के एक्टर्स की बात की जाए तो उस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम जरुर आता है. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली आलिया आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं. उनकी क्यूटनेस और सेंस ऑफ़ फैशन के सभी दिवाने हैं. हालांकि आलिया ने अपनी एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीता है. अपनी पहली फिल्म के हिट होने के बाद आलिया ने हाईवे, राज़ी, गली बॉय जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके जन्मदिन के मौके पर एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आलिया अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं.

आलिया भट्ट के इस वीडियो को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस आलिया भट्ट आधी रात को अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही हैं.
https://www.instagram.com/p/B9vPAUPhtCt/?utm_source=ig_embed
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, जल्द ही एक्ट्रेस आलिआ भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार ‘ब्रह्मास्त्र’ के जरिए बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देगी. यह फिल्म इसी साल 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं. इसके अलावा आलिया, फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी.




