Birthday 2020: ममता कुलकर्णी के टॉपलेस फोटोशूट ने किया था पागल, ड्रग डीलर से कर ली शादी
हिंदी सिनेमा में कई ऐसे एक्टर आते हैं जो या तो फ़ेमस ही नहीं हो पाते हैं या जो हो तो जाते हैं लेकिन उस स्टारडम को संभाल नहीं पाते हैं. एक्टिंग में सफलता मिलना आसान नहीं और मिल जाए तो बनाकर रखना आसान नहीं. कुछ को वक्त लगता है तो किसी को ये शौहरत जल्दी मिल जाती है. बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने एक वक्त पर बुलंदियों को छुआ लेकिन वहां पहुंचकर वो खुद को संभाल नहीं पाए। वो ऐसे औंधे मुंह गिरे कि कोई उठा भी नहीं सका. ऐसा ही एक नाम है ममता कुलकर्णी का. आज वह अपना 48वां जन्मदिन मना रहीं हैं तो आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से…
90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाईं। उनका जन्म 20 अप्रैल 1972 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने 1992 में रिलीज हुई फिल्म ‘तिरंगा’ से अपने करियर की शुरुआत की इसमें उनका छोटा सा रोल था। साल 1993 में आई फिल्म ‘आशिक आवारा’ ममता की पहली हिट फिल्म रही। इसी साल ममता ने टॉपलेस फोटोशूट कराकर तहलका मचा दिया था।
CM योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट का 89 की उम्र में हुआ निधन, दिल्ली के एम्स में चल रहा था इलाज
ये बात उस समय की है जब ममता फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं। कोई उन्हें जानता तक नहीं था। उन दिनों ‘स्टारडस्ट मैग्जीन’ के कवर शूट के लिए एक नए चेहरे की तलाश की जा रही थी। कई बड़ी हीरोइनों ने वो शूट कराने से मना कर दिया था। उस वक्त किसी ने ममता कुलकर्णी का नाम सुझाया था। ममता इसके लिए तुरंत तैयार हो गई लेकिन जैसे ही उन्हें बताया गया कि इस फोटोशूट के लिए उन्हें टॉपलेस होना पड़ेगा ये सुनकर उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
कुछ समय सोचने के बाद ममता मान गई थीं लेकिन उन्होंने शर्त रखी कि अगर उन्हें फोटोशूट पसंद आएगा तो ही वह छपेगा वरना नहीं। मेकर्स ममता की ये बात मान गए थे। ममता ने बिना किसी हिचकिचाहट के जमकर टॉपलेस पोज दिया। ममता को ये फोटोशूट पसंद आया और जल्द ही ये मार्केट में भी आ गया। इस फोटोशूट के जरिए ममता कुलकर्णी को खूब शोहरत मिली। हालांकि कुछ लोगों ममता का यूं टॉपलेस होना रास नहीं आया।
नामी प्रोड्यूसर्स और निर्देशकों ने ममता कुलकर्णी को अपनी फिल्म में लेने की इच्छा जाहिर की और यहीं से ममता कुलकर्णी के लिए स्टारडम का नया रास्ता शुरू हुआ। लेकिन किसे पता था कि कुछ सालों बाद वो शोहरत और स्टारडम ऐसा रूप ले लेगा। कभी बुलंदी के शिखर पर रहीं ममता कुलकर्णी आज फर्श पर आ गिरी हैं।
शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया। बताया जाता है कि दोनों ने शादी भी कर ली। तस्करी के चलते विक्की जेल चला गया। इसके बाद ममता भक्ति में डूब गई और उन्होंने ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिन’ नाम की एक किताब लिखी। बॉलीवुड में वापसी पर उन्होंने कहा था कि क्या घी को फिर से दूध बनाना मुमकिन है।