Bihar: मंत्री का पर्सनल सेक्रेटरी फर्जी पास बनाकर कराता था प्रवेश, जांच कर भेजा गया जेल

दिल्ली पुलिस ने बिहार मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया है। सेक्रेटरी पर आरोप है कि उसने संसद में फर्जी पास बनाकर प्रवेश कराया है। प्रवेश की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने जांच की,जिसके बाद जांच में आरोप सिद्ध होने के बाद दिल्ली पुलिस ने सेक्रेटरी को गिरफ्तार कर लिया है।

बिहार के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम के पर्सनल सेकेटरी आप्त सचिव बबूल आर्य को संसद में फर्जी तरिके से पास बनाकर प्रवेश कराने का आरोप है। सुत्रों के मुताबिक बबलू आर्य गोपालगंज नगर थाना के पुरानी चौक निवासी महेश कुमार, बबलू आर्य से फर्जी पास बनवाकर लोगों को प्रवेश कराता था।

पुलिस को खबर मिलते ही, छानबीन शुरु हो गई,जिसमें बबलू आर्य के द्वारा महेश फर्जी पास बनाकर लोगों को प्रवेश करता था,जिसके बाद पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर दिल्ली ले गई। इससे पहले बबलू आर्य को तीन दिन पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। बबलू आर्य से पूछताछ के बाद, उसने बताया की महेश कुमार मेरे द्वारा फर्जी पास बनाकर प्रवेश कराता था। शनिवार को पुलिस बबलू आर्य को गोपलगंज ले आई और बबलू के निशानदेही पर महेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया,जिसके बाद  दोनों को पुलिस दिल्ली ले गई।

LIVE TV