Bihar Assembly ELection 2020 : 2 दिन के भीतर बीजेपी को तीसरा बड़ा झटका, आखिर कैसे मिलेगी चुनाव में जीत

बिहार चुनाव से पहले नेताओं के दल-बदल का दौर बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी में अब बीजेपी को एक झटका लगा है। आपको बता दें कि बीते दो दिनों के भीतर 3 बड़े नेताओं ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है।

बुधवार को चार बार विधायक रहे और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सह प्रभारी रहे रामेश्वर चौरसिया ने भी बीजेपी को अलविदा कह दिया। रामेश्वर चौरसिया ने चिराग पासवान का दामन थामा। आपको बता दें कि बिहार में चौरसिया समाज के नेता रामेश्वर की गिनती बीजेपी के सीनियर नेताओं के तौर पर होती है। वह राज्य में पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर भी अपनी भूमिका अदा कर चुके हैं। उनका इस तरह से पार्टी को अलविदा कह देना साफतौर पर बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है।

आपको बता दें कि इससे पहले बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह दिल्ली में एलजेपी में शामिल हो गये थे। वहीं बीजेपी की नेता उषा विद्यार्थी ने भी एलजेपी का दामन पहले ही थाम लिया था।

LIVE TV