Bihar Assembly Election 2020: बिहार में चल रहे चुनावों को लेकर राहुल ने की जनता से अपील, कहा…

बिहार में चुनाव के साथ ही राजनीति भी हो रही है। सभी उम्मीदवार एक-दुसरे का जमकर विरोध कर रहे हैं। सभी प्रत्याथी एक-दुसरे की खामियों को जगजाहिर करने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद हैं। बिहार में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर राहुल ने बिहार के मतदाताओं से अग्रह किया। राहुल ने बिपार की सत्ता पर तंच कसते हुए कहा कि इस बार सभी मतदाताओं से मेरे आग्रह है कि वे अपनी पसंद की सरकार चुनने के लिए वोट अवश्य डालें।

राहुल ने इस विषय को लेकर एक ट्वीट भी किया है। राहुल ने अपने ट्वाट के माध्यम से मतदाताओं से कुछ इस प्रकार निवेदन किया है कि, “आज बिहार के कुछ जिलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट जरूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने।” राहुल के इस ट्वीट का मतलब है कि बिहार की जो मौजूदा सरकार है वह विहार के लोगों के पसंद की नही है। जिस के लिए राहुल सभी बिहार के मतदाताओं से वोट डालने को कह रहे हैं ताकि वे अपनी पयंद की सरकार का गठन कर सकें।
राहुल ने आग्रह के साथ ही लोगोंसे बिहार में अपने चुनाव प्रचार की जानकारी साझा की।

राहुल ने जानकारी देते हुए बताया कि, “आज मैं आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज आ रहा हूँ। बढ़ती बेरोजगारी, किसानों पर आपदा, कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी।” राहुल ने अपने इस ट्वीट में कई अहम मुद्दों पर बात-चीत करने को कहा है। इन मुद्दों की बात करके राहुल सीधा सत्ता धारियों पर प्रहार करना चाहते हैं। राहुल ने अपने इन तीखे बाणों से मौजूदा सरकार पर सवालिया निशान बनाते हुए प्रहार किया है।

आपको बतादें कि आज बिहार के 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान होना है वहीं पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को 16 जिलों की 71 सीटों के लिए मतदान को अंजाम दिया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस चुनाव के अंतिम चरण के लिए 7 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। इस मतदान में बची हुई 78 साटों के लिए वोट दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन वोटों की गिनती का कार्य 10 नवंबर से किया जाएगा जिसके बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी।

LIVE TV