
बिग बॉस सीजन 15 के शुरू होने में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस बार कई सारे स्टार्स शो में जलवा बिखेरते नजर आएंगे। इसी बीच खबर है कि बिग बॉस के 15वें सीजन में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती भी नजर आएंगी।

बता दें कि शो के लिए कई कंटेस्टेंट्स के नाम कंफर्म हो चुके हैं, लेकिन अभी तक रिया चक्रवर्ती के शो में जाने को लेकर ना तो मेकर्स और ना ही एक्ट्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है।

रिया को इस शो के लिए 35 लाख रुपये प्रति हफ्ते के हिसाब से मोटी फीस भी ऑफर की गई है। कहा जा रहा है की रिया को एक दिन के 5 से 6 लाख रुपए दिए जाएंगे। ऐसे में रिया शो में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली कंटेस्टेंट बन जाएंगी। वहीं, रिया के बिग बॉस में आने से कई लोग अब ये भी मान रहे है की शायद बिग बॉस हाउस में सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी।

बताते चले की बीते साल अभिनेता सुशांत ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद से उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। बाद में रिया का नाम ड्रग्स के मामले में भी आया जिसके लिए उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था। हाल ही में इस अभिनेत्री को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर मूवी मे देखा गया था।
-शकुंतला