पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: दो जासूस गिरफ्तार, ISI को भेज रहे थे सेना छावनियों और एयरबेस की तस्वीरें

पंजाब पुलिस ने अमृतसर में एक बड़े जासूसी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो जासूसों को गिरफ्तार किया है।

इन जासूसों की पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह के रूप में हुई है। दोनों पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में थे और सेना की छावनियों व एयरबेस की तस्वीरें दुश्मन को भेज रहे थे।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के तार जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू उर्फ हैप्पी से जुड़े हैं। दोनों पर गोपनीय सैन्य जानकारी लीक करने का आरोप है। उनके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है।

LIVE TV