कंझावला कांड में हुए बड़े खुलासे, युवती अकेली सवार नहीं थी, 12 किमी तक घसीटा गया शव

दिल्ली के कंझावला में महिला को कार से टक्कर मारने के बाद जिन लोगों ने सड़कों पर उसे 13 किलोमीटर तक घसीटा था, उन्होंने पूछताछ के दौरान कुछ नए खुलासे किए हैं। वहीं, कंझावला कांड में मारी गई युवती की सहेली को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

कार चला रहे शख्स ने पुलिस को बताया कि रविवार तड़के अंजलि सिंह की स्कूटी से टकराने के कुछ किलोमीटर बाद उसे लगा कि कार के नीचे कुछ फंसा हुआ है, लेकिन अन्य चार लोगों ने उसे गाड़ी चलाते रहने के लिए कहा। सूत्रों के अनुसार पांचों आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे 20 वर्षीय अंजलि को टक्कर मारने के बाद तुरंत मौके से भाग गए, क्योंकि वे घबरा गए थे।

वहीं खुलासे में ये भी पता चला है कि स्कूटी पर युवती अकेली सवार नहीं थी, होटल से निकले वक्त दोस्त से झगड़ा हुआ था, हादसे के बाद 7 या 8 नहीं बल्कि 12 किलोमीटर तक शव को घसीटा गया। इन खुलासों के साथ पुलिस मामले की जांच में और आगे बढ़ गई है। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता और लोगों के गुस्से को देखते हुए जांच की रफ्तार तेज कर दी है। कार में सवार सभी आरोपियों को बीते दिन ही हिरासत में ले लिया गया था। मंगलवार (3 जनवरी) को कुछ और लड़कों को हिरासत में लिया गया। युवती की सहेली को भी बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। मामले में ये जानना जरूरी है कि अब तक यह केस किस-किस के इर्द गिर्द घूम रहा है।

दिल्ली के कंझावला में टूटी हड्डियों के साथ अंजलि का शव बाद में बिना कपड़ों के सड़क पर पाया गया था। आरोपियों ने शराब के नशे में होने की बात कबूल की है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उन्होंने कार के अंदर दो बोतल से अधिक शराब पी थी। हादसा रविवार को दिल्ली के सुल्तानपुरी में रात करीब 2 बजे हुआ, जब एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करने वाली अंजलि काम से घर लौट रही थी। दीपक खन्ना गाड़ी चला रहा था, जबकि कार में अमित खन्ना, मनोज मित्तल, कृष्ण और मिथुन बैठे थे।

LIVE TV