होली पर सरकार ने दुगनी की मिठास, LPG सिलेंडर के रेट में भारी कटौती

नई दिल्ली: सरकारी ऑयल कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम में 47 रुपये तक की कटौती कर दी है. होली के त्योहार में आई इस खबर से मजा डबल हो गया है. कंपनियों ने कमर्शि‍यल यूज में आने वाले 19 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भी कटौती की है.

LPG सिलेंडर के दाम

बिना सब्स‍िडी वाले एलपीजी सिलेंडर में 47 रुपये तो वहीं सब्स‍िडी वाले सिलेंडरों की कीमत 2.57 रुपये तक कम हुई हैं.

LPG सिलेंडर के दाम हुए कम

इंडियन ऑयल की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के घरेलू सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपए प्रति सिलेंडर से लेकर 47 रुपए प्रति सिलेंडर तक की कटौती की गई है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 47 रुपये कम होकर 689 रुपये हो गया है.

यह भी पढ़ें : सामने आई चार साल की रिपोर्ट, घोटालों का आंकड़ा देख फट जाएंगी आंखें

कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपये की कटौती के बाद यह 711.50 रुपये का मिलेगा. इसके अलावा मुंबई में 47 रुपये कम होकर नई कीमतें 661 रुपये पर पहुंच गई हैं. चेन्नई में 46.50 रुपये घटकर अब बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 699.50 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें : नोटबंदी और जीएसटी से जूझते भारत को मिला मूडीज का साथ, नहीं घटी रेटिंग

नए रेट्स के मुताबिक़ सब्सिडी वाला सिलेंडर दिल्ली में 493.09 रुपये का मिलेगा. अब तक इसके लिए 495.62 रुपये चुकाने पड़ रहे थे. कोलकाता में सिलेंडर की कीमत में 45.50 रुपये की कटौती, मुंबई में 47 रुपये, चेन्नई में 46.50 रुपये की कटौती की गई है. नई कीमतों को आज से ही लागू कर दिया गया है.

 

LIVE TV